औरंगाबाद, जुलाई 20 -- अंबा के प्रसिद्ध सतबहिनी मंदिर में तुलसी जयंती के भव्य आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इसको लेकर रविवार को मंदिर परिसर में न्यास समिति और स्थानीय बुद्धिजीवियों की एक बैठक हुई, जिसका संचालन मंदिर के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया। बैठक में 3 अगस्त को तुलसी जयंती मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस अवसर पर मंदिर में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य आकर्षण में भगवान राम के बाल रूप की सज्जा प्रतियोगिता और भजन प्रतियोगिता शामिल हैं। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। मंदिर को आकर्षक बनाने के लिए पेंटिंग और लाइटिंग की योजना पर भी चर्चा हुई। इसके लिए कोलकाता से विशेष कारीगर बुलाए गए हैं। सचिव ने बताया कि यह आयोजन भक्तों में आध्यात्मिक उत्साह जगाने और स्थानीय संस्कृति क...