औरंगाबाद, नवम्बर 23 -- सतबहिनी मंदिर परिसर को आकर्षक और आधुनिक रूप देने की तैयारी शुरू हो गई है। रविवार को मंदिर न्यास समिति के सदस्यों और स्थानीय बुद्धिजीवियों की बैठक हुई, जिसमें रंग-रोगन, लाइटिंग और सुरक्षा व्यवस्था के उन्नयन पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया। सचिव ने बताया कि कोलकाता के कारीगरों को मंदिर का रंग-रोगन और लाइटिंग का काम सौंपने का प्रस्ताव है। दोनों कार्यों को लेकर कारीगरों से विस्तृत सुझाव लिए गए। मंदिर के लिए प्रस्तावित रंग-रोगन का डिजाइन चयनित कर लिया गया है, जिसकी अनुमानित लागत लाखों रुपये बताई गई है। इसी तरह लाइटिंग सिस्टम की डिजाइन भी देखी गई और लगने वाली लाइटों के प्रकार एवं संख्या पर विचार किया गया। कारीगरों से प्रस्ताव...