औरंगाबाद, जून 21 -- अंबा में सतबहिनी मंदिर के समीप लगने वाला प्रसिद्ध आर्द्रा मेला इस बार भी भव्यता के साथ रविवार से शुरू होने जा रहा है। रविवार को इस मेले का उद्घाटन डीएम मुख्य अतिथि के रूप में श्रीकांत शास्त्री करेंगे, जिसमें न्यास समिति के अध्यक्ष और एसडीओ संतन कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और भक्तों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। यह मेला 6 जुलाई तक चलेगा। मेले को लेकर मंदिर को सजाया गया है। भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर के समीप वाटरप्रूफ पंडाल लगाया गया है। निगरानी के लिए मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन की ओर से मेले के लिए दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल ...