औरंगाबाद, जुलाई 9 -- कुटुंबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष बुधवार को आशा एवं आशा फैसिलिटेटरों ने धरना-प्रदर्शन कर अपनी मांगों को बुलंद किया। इस अवसर पर जिला मंत्री नीलम कुमारी ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और आशा कार्यकर्ताओं के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के प्रयासों से संस्थागत प्रसव, जन्म-मृत्यु दर, मातृ-शिशु स्वास्थ्य और टीकाकरण जैसे क्षेत्रों में प्रगति हुई है। केंद्रीय व राज्य स्तरीय कार्यक्रमों के संचालन में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। कोरोना महामारी के दौरान भी इन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा की। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी इन्हें वैधानिक मजदूरी देने की सिफारिश की है।आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों में पारितोषिक को बढ़ाकर 2500 रुपये करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि वेलनेस सेंट...