सहारनपुर, अक्टूबर 6 -- उत्तर रेलवे, अम्बाला मंडल में सितंबर 2025 के दौरान विभिन्न रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में चलाए गए टिकट जांच अभियान से 2,88,37,375 रुपये (लगभग 2.88 करोड़) की आय हुई। यह सितंबर 2024 की 1.93 करोड़ रुपये की आय की तुलना में लगभग 49.20% अधिक है। सितंबर 2025 तक की संचयी आय 23.47 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 19.20 करोड़ रुपये से 22.27% अधिक है। अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा के 31,598 मामलों से 1,98,69,912 रुपये की आय हुई, जबकि अनियमित यात्रा के 19,916 मामलों से 87,88,165 रुपये प्राप्त हुए। इसके अलावा, कूड़ा-कचरा निवारण के 741 मामलों से 1,55,885 रुपये, धूम्रपान के 49 मामलों से 9,800 रुपये, और बिना बुक किए सामान के 23 मामलों से 13,613 रुपये की आय अर्जित की गई। मंडल के उप-मुख्य टिकट निरीक्षक सुनील कुमार ने ...