नई दिल्ली, मार्च 7 -- अंबाला के पास भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहत की बात यह रही कि पायलट समय रहते सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा, जिससे बड़ा हादसा टल गया। यह घटना उस वक्त हुई जब विमान अपने नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ने एक बयान जारी कर कहा कि पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को आबादी वाले इलाके से दूर ले जाकर सुरक्षित इजेक्शन कर लिया। इसी कारण जमीन पर किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि तकनीकी खराबी थी या कोई और वजह जिसके चलते यह हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...