मुजफ्फरपुर, फरवरी 18 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंबारा चौक के समीप एनएच 722 पर मंगलवार शाम दो बाइक के बीच हुई टक्कर में दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। उनकी पहचान सारण जिले के आजाद नगर, गरखा ढाला निवासी मंजीत कुमार सिंह (26) और सरैया थाना क्षेत्र के बसंतपुर पट्टी निवासी लखन पासवान (27) के रूप में हुई। मंजीत मुजफ्फरपुर में खेल विभाग में सहायक के पद पर कार्यरत थे और अपनी बाइक से गांव लौट रहे थे। वहीं, लखन अपनी बाइक से अंबारा चौक की तरफ आ रहा था। हादसे के बाद दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सुरेन्द्र पासवान के पुत्र लखन पासवान की छह महीने पहले ही शादी हुई थी। बुधवार को उसकी छोटी बहन की शादी थी। मंगलवार शाम में पूजा मटकोर होने वाला था। इसको लेकर कोई सामान लेने के लिए लखन अंबारा चौक की ओर जा रहा...