नई दिल्ली, जनवरी 14 -- एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी और दूसरे रईस गौतम अडानी, दोनों को मंगलवार को बड़ा झटका लगा। ब्लूमबर्ग बिलेनियर लिस्ट में दोनों अरबपतियों का रुतबा घट गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को मंगलवार को 2.07 अरब डॉलर का बड़ा झटका लगा। इस झटके के साथ ही अंबानी 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए हैं। अब उनके पास 99.6 अरब डॉलर की संपत्ति रह गई है। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अंबानी अभी 18वें स्थान पर काबिज हैं। साल 2026 में अबतक अंबानी को 8.12 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है। वहीं, गौतम अडानी को मंगलवार को 520 मिलियन डॉलर का झटका लगा। उनकी संपत्ति अब 81 अरब डॉलर रह गई है। इस साल अबतक इन्हें 3.47 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।इन अमेरिकी अरबपतियों पर भी मंगल पड़ा भारी यह मंगलवार टॉप-10 में शामिल कुछ अरबपतियों पर ...