नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- भारत में हर छोटी-बड़ी बात पर चाय की फरमाइश होती है। सुबह की शुरुआत से लेकर शाम की थकान मिटाने तक के लिए चाय ही एक जरिया है। कई लोगों को ज्यादा दूध वाली चाय पसंद आती है, तो कुछ को कड़क। कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट और हेपेटोलॉजिस्ट डॉ. दीपक भांगले ने ज्यादा चाय पीने वालों को चेतावनी दी है। उनका कहना है कि ज्यादा चाय पीना तो नुकसानदायक है ही साथ ही अगर आप गलत तरीके से चाय पीते हैं, तो पेट के लिए ये अच्छा नहीं है।कैसे पीते हैं डॉक्टर दीपक के मुताबिक, ज्यादातर लोग सुबह उठते ही खाली पेट चाय पी लेते हैं और वो भी बिल्कुल कड़क। चाय के साछ बिल्कुट, नमकीन या मठरी खा लेते हैं। चाय पीने का ये तरीका आपके लिवर को धीरे-धीरे डैमेज कर सकती है और आंतों के लिए भी खराब है। दरअसल, चाय में टैनिन नाम का तत्व ...