नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- Ambani Style Masala Dosa Recipe : अगर आप सुबह और शाम के नाश्ते में कुछ चटपटा और हेल्दी बनाकर खाना चाहते हैं तो अंबानी परिवार की ये शाही मसाला डोसा रेसिपी अपनी रसोई में ट्राई कर सकती हैं। यह रेसिपी ना सिर्फ खाने में बेहद टेस्टी है बल्कि झटपट बनकर भी तैयार हो जाती है। इस गोल्डन क्रिस्पी डोसा रेसिपी की हर बाइट में आपको शाही स्वाद चखने को मिलेगा। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाया जाता है अंबानी डोसा रेसिपी।शाही मसाला डोसा बनाने के लिए सामग्रीडोसा बैटर बनाने के लिए - 3 कप चावल -1 कप धुली हुई उड़द दाल -1 छोटा चम्मच मेथी दाना -1/4 कप मोटा पोहा (क्रिस्पी बनाने के लिए) - 1.5 छोटा चम्मच नमक -पानी आवश्यकतानुसारडोसे की फिलिंग के लिए - 4-5 मीडियम साइज के उबले और मैश किए हुए आलू - 2 मीडियम साइज के बारीक कटे हुए प्याज ...