नई दिल्ली, जून 27 -- अंबानी से हाथ मिलाने का फायदा अडानी को भी हो रहा है। अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी टोटल गैस का शेयर आज शुक्रवार को 7% से भी ज्यादा उछल गया। यह लगातार पांचवां दिन है, जब इस शेयर में तेज़ी देखने को मिली। बीएसई पर यह शेयर दोपहर तक 7.48% चढ़कर Rs.694 प्रति शेयर तक पहुंच गया। पिछले पाँच दिनों में मिलाकर इस शेयर ने 12.5% की जबरदस्त बढ़त दर्ज की है। इस उछाल के साथ ही शेयर की ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी भारी बढ़ोतरी हुई। आज 27 जून को करीब 97 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जो पिछले एक हफ्ते के औसत (21 लाख शेयर) और पिछले एक महीने के औसत (14 लाख शेयर) से कहीं ज्यादा है।इस उछाल की एक बड़ी वजह, जियो-बीपी के साथ साझेदारी इस उछाल की एक बड़ी वजह 25 जून की एक अहम खबर है। अडानी टोटल गैस ने जियो-बीपी (रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड का ब्रांड) के सा...