नई दिल्ली, मार्च 15 -- अंबानी परिवार की शादी में किम कादर्शियन और क्लोई कादर्शियन भी शरीक हुई थीं और दोनों हॉलीवुड सुपरस्टार्स जब लॉस एंजेलिस से मुंबई पहुंचीं तो पूरी दुनिया की उन पर नजर थी। मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की जुलाई 2024 में हुई शादी में किम और क्लोई के आउटफिट की भी खूब चर्चा रही, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ग्रैंड वेडिंग में शरीक होने के लिए दोनों बहनों ने अपना आउटफिट पहले अप्रूव करवाया था। आधी रात में कादर्शियन बहनें मुंबई में लैंड हुईं और इसके अगले कुछ घंटों में उन्हें अपने आउटफिट फाइनल करने थे।किम ने क्यों चुना था रेड कलर का आउटफिट एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों बहनों को भारत आने तक इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि उन्हें शादी में क्या पहनना है। उन्हें यहां आते ही मनीष मल्होत्रा जैसे डिजाइनर्स के आउटफि...