नई दिल्ली, अगस्त 7 -- Ambani Ki Salary: भारत के सबसे धनी व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) में भी कोई वेतन नहीं लिया। यह लगातार पांचवां साल है, जब उन्होंने अपनी सैलरी, भत्ते और अन्य प्रोत्साहन राशि लेने से इनकार किया। कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू किया गया यह फैसला आज भी जारी है। 67 वर्षीय अंबानी ने FY21 के बाद से कोई वेतन नहीं लिया है, हालांकि वह देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के सर्वोच्च कार्यकारी पद पर बने हुए हैं।परिवार और निदेशकों का वेतन अक्टूबर 2023 में रिलायंस बोर्ड में शामिल हुए अंबानी के तीनों बच्चों ईशा, अकाश और अनंत ने FY25 में प्रत्येक को Rs.2.31 करोड़ वेतन मिला। इसमें Rs.0.06 करोड़ सीटिंग फीस और Rs.2.25 करोड़ कमीशन शामिल था। पिछले वर्ष (FY24) की तुलना में उनकी आय में मामूली वृद्धि...