हरिद्वार, जून 11 -- उद्योगपति अनंत अंबानी ने गंगा सभा को पांच करोड़ रुपये दिए हैं। यह रकम हरकी पैड़ी और धार्मिक-सामाजिक कार्यों में खर्च होगी। इसके लिए जल्द ही गंगा सभा की बैठक होगी। मुंबई में गंगा तट पर की जा रही व्यवस्थाओं, धार्मिक अनुष्ठानों व सामाजिक सेवाओं की सराहना कर यह रकम देने की घोषणा की। उन्होंने गंगा सभा के महामंत्री तन्यम वशिष्ठ से धार्मिक व सामाजिक विषयों पर चर्चा भी की। उन्होंने संस्कृति के संरक्षण और जनकल्याण के लिए गंगा सभा के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने सभा के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...