नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की दौलत अगर इसी तरह बढ़ती रही तो वह बहुत जल्द मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ देंगे। सेबी से क्लीन चिट मिलने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार उछाल से अडानी के ऊपर डॉलर की बारिश हो रही है। सोमवार को उनकी दौलत में 8.28 अरब का इजाफा हुआ और वह एशिया के सबसे रईस व्यक्ति बनने की राह पर हैं। सोमवार को दुनिया के टॉप गेनर्स अरबपतियों में अडानी तीसरे स्थान पर रहे। सोमवार की कमाई के मामले में पहले पर लैरी एलिसन, दूसरे पर एलन मस्क रहे। दुनिया के अमीरों की टॉप-20 लिस्ट में अडानी 95.7 अरब डॉलर के साथ 19वें स्थान पर हैं। जबकि, ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 98.6 अरब डॉलर के साथ 18वें पोजीशन पर। अभी अडानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में एशिया के दूसरे सब...