नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- भारत और अमेरिका के रिश्तों में सुधार के संकेत मिलने लगे हैं। इससे भारतीय शेयर बाजार भी रिकवरी मोड में लौट रहा है। इस पॉजिटिव माहौल के बीच टेक्सटाइल कंपनियों के शेयर पर दांव लगाने वालों की होड़ सी मच गई है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयर लगभग 7 प्रतिशत बढ़कर लगभग 835 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। वेलस्पन लिविंग के शेयर भी लगभग 7 प्रतिशत बढ़कर 132.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करते नजर आए। इसके अलावा मुकेश अंबानी की कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर भी ग्रीन जोन में थे। बता दें कि आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर की वर्तमान कीमत 20 रुपये से भी कम है। बुधवार को ट्रेडिंग के दौरान शेयर 19.15 रुपये तक गया। इस कंपनी में मुकेश अंबानी की रिलायंस ज्वाइंट वेंचर के जरिए हिस्सेदार है।इन शे...