नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज पहली बार डिविडेंड देने जा रही है। इस अपडेट के बाद इसके शेयर खरीदने की होड़ मची है और स्टॉक 3 पर्सेंट से अधिक ऊपर चढ़ गया है। कंपनी ने कहा है कि यह गुरुवार, 17 अप्रैल, 2025 को अपने पहले डिविडेंड का आकलन करेगा। उसी दिन, रिलायंस एनबीएफसी 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए अपने ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट का मूल्यांकन करेगा। कंपनी ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए कंपनी के इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड की सिफारिश की है।Jio फाइनेंशियल की वित्तीय सेहत जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ ने बताया कि दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए उसका कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट Rs.295 करोड़ पर अपरिवर्तित रहा। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा शेयर बाजारों को भेजी सूचना के अनुसार इससे पिछल...