नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- फुटबॉलर लियोनेल मेसी इन दिनों इंडिया में GOAT टूर पर हैं। इस टूर में कोलकाता, मुंबई, दिल्ली में फैंस से मिलने के बाद वो गुजरात के जामनगर में पहुंचे। जहां पर उनका वेलकम मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने किया। वर्ल्ड कप विनर अर्जेंटीना के कप्तान मेसी ने जामनगर में वनतारा- वाइल्ड लाइफ रेस्यू एंड कंजर्वेशन सेंटर का दौरा किया और वहां पर रह रहे वाइल्ड लाइफ एनिमल को देखने के साथ ही मंदिर में भी विजिट किया। और, अब इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही। इन फोटोज में साथ खड़ी अंबानी खानदान की छोटी बहू राधिका मर्चेंट सादगीभरे अंदाज में काफी खूबसूरत नजर आईं। फुटबॉलर के वेलकम में शामिल होने के लिए उन्होंने अनंत अंबानी के साथ मैचिंग करते कपड़ों को पहना। कुछ ऐसा था राधिका मर्चेंट का लुक..राधिका मर्चेंट ...