प्रयागराज, फरवरी 11 -- महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाता। गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती की पावन त्रिवेणी में जहां करोड़ों श्रद्धालु रोजाना पुण्य के भागी बन रहे हैं, वहीं देश के नामी औद्योगिक घरानों में शुमार अंबानी परिवार की चार पीढ़ियां भी मंगलवार को सात जन्मों के पुण्य की साक्षी बनीं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) मुकेश अंबानी ने अपनी मां कोकिला बेन, बेटों आकाश अंबानी व अनंत अंबानी, बहुओं श्लोका अंबानी और राधिका अंबानी मर्चेंट व पोते पृथ्वी और पोती वेदा के साथ संगम में स्नान किया। इस दौरान निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने सभी को स्नान कराया और गंगा पूजन कराया। अंबानी परिवार दोपहर तीन बजे के बाद प्रयागराज महाकुम्भ में पहुंचा। इसके बाद सभी मोटर बोट से संगम तक वीआईपी जेटी स्नान के ...