नई दिल्ली, मई 27 -- मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड और ब्लैकरॉक के ज्वाइंट वेंचर- जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को सेबी ने बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, जियोब्लैकरॉक को भारत में म्यूचुअल फंड बिजनेस के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। इस मंजूरी के साथ ही अब कंपनी जल्द ही भारतीय म्यूचुअल फंड बाजार में कदम रख देगी। इस बीच, जियो फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड के शेयर को खरीदने की होड़ मच गई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई।मैनेजमेंट पर फैसला वहीं, सिड स्वामीनाथन को जियोब्लैकरॉक ने कंपनी का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। ब्लैकरॉक में इंटरनेशनल इंडेक्स इक्विटी के पूर्व प्रमुख रहे सिड स्वामीनाथन 1.25 ट्रिलियन डॉलर के एसेट मैनेज कर चुके हैं।क्या कहा ...