नई दिल्ली, जून 18 -- Jio Financial Services deal: अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह की कंपनी- जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (जेएफएस) ने जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (जेपीबीएल) का पूरा कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है। जियो फाइनेंशियल ने बुधवार को बताया कि कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (जेपीबीएल) के 7.9 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर हासिल किए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी के बाद डील का कुल मूल्य Rs.104.54 करोड़ होने का अनुमान है। इस डील के बाद जियो पेमेंट्स बैंक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।शेयर में सुस्ती जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर की बात करें तो सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को 0.62 प्रतिशत गिरकर Rs.288 पर बंद हुए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 2...