नई दिल्ली, मार्च 7 -- Jio Financial Services Share Price: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को लगातार चौथे कारोबारी में सेशन में तेजी का रुख रहा। जियो फाइनेंशियल शेयर आज एनएसई पर 220 रुपये पर खुले और ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर 223.21 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई को छू गई। इंट्राडे हाई पर चढ़ने के दौरान रिलायंस ग्रुप के शेयर में इंट्राडे में एक पर्सेंट से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई, जबकि पिछले चार सत्रों में इसमें 11 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई।260 रुपये तक जा सकता है भाव शेयर मार्केट एक्स्पर्ट्स के अनुसार, कंपनी बोर्ड द्वारा जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में एसबीआई के शेयर खरीदने की घोषणा के बाद पिछले चार सत्रों से जियो फाइनेंशियल के शेयर की कीमत में तेजी का रुख बना हुआ है। इससे रिलायंस ग्रुप की इस ...