नई दिल्ली, मई 10 -- भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। शनिवार को ऐसी कई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया कि कोहली ने बीसीसीआई से बात की है और अपने निर्णय के बारे में बताया है। कोहली को लेकर आई इस रिपोर्ट से फैंस काफी सदमे में हैं, इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने कोहली के लिए एक इमोशनल मैसेज लिखा है और रिटायर ना होने का अनुरोध किया है। भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने दो दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है और अब कोहली को लेकर इस तरह की रिपोर्ट से क्रिकेट जगत हैरान है। रायुडू ने कोहली से संन्यास लेने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। उनका मानना ​​है कि विराट में अभी बहुत कुछ बाकी है। रायुडू ने लिखा, ''विराट कोहली कृपया रिटायर मत होना...भारतीय...