नई दिल्ली, जनवरी 29 -- पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने मंगलवार 28 जनवरी को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जुझारू पारी खेलने के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की प्रशंसा की है। हालांकि, उन्होंने कहा कि ऑलराउंडर को ध्रुव जुरेल की क्षमता पर अधिक भरोसा दिखाना चाहिए था। हार्दिक पांड्या ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल नहीं लिया था, क्योंकि वे 19वें ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक अपने पास रखना चाहते थे। सिचुएशन के हिसाब से ये खेल की मांग भी थी, लेकिन ध्रुव जुरेल इस मैच में फिनिशर के तौर पर ही खेल रहे थे। ऐसे में उनको वहां सिंगल लेना चाहिए था। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में 172 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा था और भारतीय टीम 26 रन से इस मैच में हार गई। हार्दिक ने 35 गेंदों में 40 रन बनाए। मैच का रिव्यू करते ...