कोडरमा, अगस्त 17 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर प्रखंड के तेतरौन पंचायत अंतर्गत अंबाडीह ऊपर टोला के ग्रामीण पिछले पाँच दिनों से अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। जानकारी के अनुसार गाँव में लगाए गए 25-25 केवी क्षमता के दो ट्रांसफार्मर हाल ही में तेज बज्रपात की चपेट में आकर खराब हो गए, जिसके कारण लगभग 80 घरों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना बिजली विभाग को तुरंत दे दी गई थी, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और अंधेरे में जहरीले जीव-जंतुओं का भी खतरा बढ़ गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...