लातेहार, दिसम्बर 20 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। सुशासन सप्ताह के तहत शनिवार को अंबवाटोली पंचायत भवन में प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य गांव स्तर पर ही ग्रामीणों की जनसमस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना था। इस विशेष शिविर में अंबवाटोली, महुआडांड़ एवं चम्पा पंचायत के ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित सेवाओं एवं योजनाओं से जुड़े मामलों की सुनवाई की गई तथा कई आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन किया गया। विशेष रूप से जन्म प्रमाण पत्र से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए दर्जनों जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किए गए। कुहासे के कारण शिविर की शुरुआत दोपहर 12 बजे की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। शिविर में अंबवाटोली पंचाय...