नई दिल्ली, जून 11 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय का डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज अगस्त माह में सिंदूर और उसके आख्यान: भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय पहचान का प्रतीक विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है। इस संगोष्ठी में देश भर से विद्वानों, दार्शनिकों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं को एक मंच पर लाकर सिंदूर के सांस्कृतिक, राजनैतिक और मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही यह मंच यह भी चर्चा करेगा कि कैसे यह सांस्कृतिक प्रतीक आज भी हमारे जीवन, समाज और राष्ट्रीय पहचान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सदानंद प्रसाद ने कहा कि यह संगोष्ठी एक अनूठी और समयानुकूल पहल है साथ ही कॉलेज के लिए गर्व की बात है कि वह इतने महत्वपूर्ण विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित कर रहा है। संगोष्ठी...