बुलंदशहर, मार्च 13 -- बुलंदशहर। शासन ने अंबकेश्वर महादेव मंदिर-गंगा घाट मार्ग निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके निर्माण में 3.45 करोड़ रुपये का व्यय होगा। शासन ने स्वीकृति देते हुए 2.76 करोड़ रुपये जारी किए हैं। अहार स्थित अंबकेश्वर महादेव मंदिर से गंगा घाट मार्ग की स्थिति काफी समय से खराब थी। सड़क जर्जर होने के कारण प्रतिवर्ष यहां गंगा स्नान और मंदिर में जलाभिषेक व दर्शन के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने 1.65 किमी लंबे इस रोड के निर्माण के लिए 3.45 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था। शासन ने इस प्रस्ताव पर स्वीकृति देते हुए 2.76 करोड़ रुपये जारी किए हैं। अधिशासी अभियंता राहुल शर्मा ने बताया कि टेंडर जारी करने के लिए ...