नई दिल्ली, मई 22 -- गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज अरशद खान गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान दो बार गेंदबाजी के दौरान फिसल कर गिर पड़े। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अरशद अपने पहले ओवर में दो बार जमीन पर गिरे। बॉलिंग करने के दौरान वह अंपायर के पास पहुंचने पर खुद को संभाल नहीं सके और उनका पैर फिसला जिसके कारण वह अटपटे ढंग से जमीन पर गिरे। हालांकि दोनों बार वह बाल-बाल बचे और फिर ओवर पूरा किया। लखनऊ की पारी के दूसरे ओवर के दौरान ये घटना हुई। शुभमन गिल ने अरशद को गेंद थमाई। ओवर की पहली ही गेंद पर अरशद अपने बैक फुट को सही जगह लैंड नहीं कर सके और पैर फिसलने के कारण वह काफी तेजी से जमीन पर गिरे। वह कंधे और घुटने के बल जमीन पर धड़ाम से गिरे। हालांकि दोनों बार अरशद ने उठकर अपना ओवर पूरा किया। अरशद ने अपने पहले ओवर में 13 रन दिए। यह...