नई दिल्ली, मई 3 -- Shubman Gill: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 51 काफी उतार-चढ़ाव भरा। गुजरात जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए इस मैच में शुभमन गिल की अंपायर से बहस काफी चर्चा में रही। इसके बाद शुभमन गिल के ऊपर एक मैच के प्रतिबंध का भी खतरा मंडरा रहा है। आइए जानते हैं आखिर इस मामले में क्या कहते हैं आईपीएल के नियम। बता दें कि इस मैच में शुभमन गिल दो बार अंपायरों से उलझे। पहले तो गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान रनआउट होने के बाद गिल ने चौथे अंपायर से बहस की। इसके बाद हैदराबाद की पारी के दौरान भी गिल की मैदान पर अंपायरों से बहस हुई। इस बार मामला अभिषेक शर्मा के पैड पर गेंद लगने का था। क्या कहते हैं नियमअंपायरों के साथ दो बार बहस में उलझकर शुभमन गिल ने आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 का उल्लंघन किया है। यह नियम अंपायर के फैसले से संबं...