घाटशिला, अगस्त 30 -- 0विजेता को मिलेगा तीन लाख का इनाम चाकुलिया। संवाददाता चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के दुधियाशोल गांव में शनिवार को 62वीं दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ। यह प्रतियोगिता जाहेर आयो एथलेटिक्स क्लब द्वारा गांव के मारांग बुरु इनडोर स्टेडियम में आयोजित की गई है।प्रतियोगिता का उद्घाटन श्यामसुंदरपुर के थाना प्रभारी सुनील भोक्ता ने फुटबॉल को किक मार कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहला मैच एसी ब्लैक टेल्को (जमशेदपुर) और यूडीएफसी धालभूमगढ़ के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच को एसी ब्लैक टेल्को की टीम ने पांच गोल से जीत लिया। इस आयोजन को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे। मैदान के चारों ओर मेला जैसा माहौल बन गया है। प्रत्येक गोल होने पर चीयर गर्ल्स का डांस भी हो रहा है, जो दर्...