रामपुर, सितम्बर 14 -- रामपुर। अंपजीकृत अस्पताल और पैथोलाजी लैब पर स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। बीते दो दिनों में पांच अस्पतालों पर कार्रवाई हो चुकी है। एक पैथोलाजी लैब को भी बंद कराया गया है। सीएमओ डा. दीपा सिंह ने बताया कि उनको जानकारी मिली थी कि इन अस्पतालों का पंजीकरण नहीं है और न ही इनमें कोई पंजीकृत चिकित्सक बैठते हैं। यहां पर अवैध तरीके से चिकित्सा व्यवसाय किया जा रहा है। इसीलिए ऐसे अस्पतालों और पैथोलाजी लैब पर निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि संबंधित अस्पताल को सील कराकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...