गाजीपुर, मई 4 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र की सड़कों के अंधे मोड़ लगातार हादसों को दावत दे रहे हैं। इस मार्ग को बनवाने के बाद इस पर संकेतक ही नहीं लगवाए गए हैं। इससे मोड़ पर वाहन चालकों को अंदाजा नहीं लगता और सामने से आने वाले वाहन से उनकी भिड़ंत हो जाती है। विभागीय लापरवाही के चलते आम राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे से सटे स्टेट हाईवे बिहारीगंज से मेहनाजपुर तक ले जाता है। इसकी दूरी लगभग 14 किमी है। बीते वर्ष अक्तूबर-नवंबर में सड़क की मरम्मत कराई गई थी। व्यस्त सड़क होने के कारण इस पर लगभग आठ से अधिक मोड़ हैं, इनमें छह अंधे भी मोड़ हैं। सबसे ज्यादा दुर्घटनाग्रस्त स्थानों में बन सती माता मंदिर अमेदा, अमेदा खानपुर रोड, घोघवा मोड़, निठुरी मोड़, शिवदासपुर मोड़, भुजहुआ चौकी मोड़ रोड और शामिल...