बहराइच, जुलाई 18 -- बहराइच,संवाददाता। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शुक्रवार को परिवहन, लोकनिर्माण व आबकारी विभाग ने आंकड़े रखे। हादसा रोकने से लेकर जागरूकता फैलाने संग आबकारी दुकानों में सीसी कैमरे लगे होने के खूब दावे भी किए गए, लेकिन धरातल के आंकड़ों पर नजर डालें तो अंधे मोड़ों पर हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम तो दूर एक अदद जागरूकता साइन बोर्ड तक नहीं लगाया गया है। आबकारी दुकानों में भी नाम के लगे सीसी कैमरे भी बंद पड़े हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में एसपी आरएन सिंह की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हादसों को न्यून से न्यूनतम करने पर जिम्मेदारों ने खूब सुझाव दिए। कागजों में उठाए गए कदम व जरूरतों को गिनाया। एसपी ने जिम्मेदारों की बातों व तर्कों को सुनकर कहा कि दुघर्टना बहुल्य क्षेत्रों का चिन्हांकन, ब्लैक स्पाट, ...