जहानाबाद, अक्टूबर 1 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के बारा गांव में स्वर रंगमण्डल एवं बाल विकास मंच बारा के संयुक्त तत्वावधान में दुर्गा पूजा के अवसर पर दो दिवसीय नाट्य-महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक महानंद सिंह, पैक्स अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, चंद्रभूषण सिंह उर्फ सिपाही जी, अग्रेश पटेल के द्वारा संयुक्त फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर प्रथम दिन भिखारी ठाकुर लिखित नाटक गबरघिचोर का मंचन अरविन्द कुमार के निर्देशन में किया गया। दूसरे दिन भारतेन्दु हरिश्चन्द्र का नाटक अंधेर नगरी का मंचन किया गया। यह नाटक एक गांव में घटित होता है, जहां गलीज वर्षों बाद कोलकाता से लौटता है और अपने घर में गबरघिचोर नाम के एक 15 वर्षीय लड़के को देखता है , जिसे गांव वाले गलीज बो (गलीज की पत्नी) का बेटा कहते हैं। गबरघिचोर के जैविक पिता को ले...