बिजनौर, मार्च 16 -- रात के अंधेरे में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही सड़क का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। जहां ठेकेदार ने ग्रामीणों के साथ अभद्रता की, जिसकी ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। उत्तम शुगर मिल बरकातपुर से पुंडरी खुर्द तक शनिवार को पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। कार्य अधूरा रहने पर ठेकेदार द्वारा रात के अंधेरे में भी सड़क निर्माण का कार्य जारी रखा गया। वहां से गुजर रहे भाजपा कार्यकर्ता एडवोकेट अंकित वशिष्ठ ने जब इसका विरोध किया तो आरोप है कि ठेकेदार व उसकी लेवर ने उनके साथ अभद्रता की। अंकित वशिष्ठ ने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी तो, आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए और ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों अंकित वशिष्ठ, अनिल कुमार, नितिन राजपूत, मिथुन, यादर...