बुलंदशहर, दिसम्बर 1 -- शहर के देवीपुरा में रात में एक टाटा मैजिक बिजली के पोल से टकरा गया। हालांकि वाहन की गति कम होने के कारण पोल नहीं गिरा। साथ ही बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला करीब रात एक बजे का है। जब टाटा मैजिक सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल में जा घुसा। चालक को पोल दिखाई नहीं दिया। टक्कर होते ही ब्रेक लगा दिए। जिससे पोल गिरने से बच गया। सुबह होने पर टाटा मैजिक को पोल से हटवाया गया। एक्सईएन एसके पांडेय ने बताया कि पोल टूटा नहीं है। कोई हादसा भी नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...