संभल, नवम्बर 26 -- संभल। यातायात माह के अवसर पर जिले की यातायात पुलिस सड़क हादसों में कमी लाने के लिए विशेष अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस टीमों ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य तेज कर दिया है, ताकि रात के समय सड़क पर चलने वाले वाहन दूर से ही दिखाई दें और दुर्घटनाओं को रोका जा सके। अभियान के दौरान पुलिसकर्मी सड़क पर गुजरने वाले ऑटो, ट्रक, ई-रिक्शा, ट्रैक्टर और दोपहिया वाहनों पर रिफ्लेक्टर स्ट्रिप लगवा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि रिफ्लेक्टर लगने से दुर्घटना संभावनाएँ 40-60% तक कम होती हैं, इसलिए इसे लेकर जागरूकता बेहद जरूरी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे स्वयं अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगवाएँ और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर यातायात माह को सफल बनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...