ललितपुर, फरवरी 15 -- ललितपुर। पत्नी के सामने शराब के नशे में धुत पिता की गालियों से आगबबूला बेटे ने उसके सिर पर लकड़ी से वार तो किया लेकिन रात के अंधेरे में उसको गहरी चोट दिखाई नहीं दी। जिसकी वजह से रातभर सिर से खून बहता रहा और ग्रामीण ने घर के भीतर दम तोड़ दिया। बानपुर अन्तर्गत ग्राम तेरा निवासी हीरालाल अहिरवार के पांच पुत्र और एक पुत्री है। चार एकड़ भूमि पर खेतीबाड़ी से परिवार का पेट नहीं पलने के कारण दो पुत्र गैर जनपद में मेहनत मजदूरी करते हैं। शेष उसके साथ गांव में ही रहते हैं। सोबरन को बीते दिनों संतान हुई और उसकी पत्नी चिकित्सकीय सलाह पर आराम कर रही है। बीती देर रात्रि हीरालाल घर आया और सोबरन सहित परिवार के सभी लोगों से गाली गलौज करने लगा। सोबरन के मना करने पर वह और गंदी गालियां देने लगा। जिस कारण आगबबूला सोबरन ने पास में रखे लकड़ी के टु...