पीलीभीत, अगस्त 6 -- बीसलपुर के गांव परसिया निवासी ढाकन लाल 60 जब घर से खाना खाकर रोजाना की भांति नहर के किनारे अपनी पशुशाला में सोने के लिए गया था तो उन्हें क्या पता था कि आज उनके साथ अनहोनी हो जाएगी। मामूली सी बात को लेकर उनको अपनी जान गंवानी पड़ेगी। बीसलपुर के गांव परसिया में रामपाल उर्फ पप्पू नशे आदी है। आए दिन अनियास लोगों के लिए गाली देना उसके लिए आम बात हो गई है। ढाकन लाल गंगवार 60 ने कड़ी मेहनत करके अपने बेटे को एसएसबी व बहू को पुलिस कांस्टेबल बनाया। पूरा परिवार हंसी खुशी से जीवन यापन कर रहा था। किसी को क्या पता कि कुदरत कुछ अनहोनी करेगी। हंसते खेलते परिवार में गम का अंधेरा छा गया। ढाकन लाल ने जब ओमकार के द्वारा दी जा रही गालियों का विरोध किया तो रामपाल इतना उग्र हो गया कि उसके सिर पर शैतान सवार हो गया। उसने ताबड़ तोड़ ईटों से सिर पर ह...