पीलीभीत, जुलाई 22 -- बरखेड़ा। रात के अंधेरों में गांवों के ऊपर मंडराते ड्रोन लोगों के लिए खौफ बने हुए है। इसके बाद भी इन ड्रोन को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पुलिस का दावा है कि यह ड्रोन चोरों के नहीं बल्कि सरकारी सर्वे हो रहा है। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में ड्रोन चर्चा में बने हुए हैं। गांवों के ऊपर ड्रोन मंडराने से ग्रामीण कुछ दहशत में, तो कुछ लोग कई तरह की चर्चा कर रहे हैं। गांव पतरासा कुंवरपुर, पतरसिया, नवादा महेश, कबूलपुर, मुडिया समेत कई गांवों में अंधेरेा होते ही ड्रोन दिखाई देने लगते है। वहीं तीन दिन पहले ग्रामीणों ने एक बुलेट पर काले कपड़े पहने तीन युवक देखे, तो सकपका गए। यहां तक कि लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी। ग्रामीणों ने भी बोलेरों से बुलेट सवारों का पीछा भी किया था। हालांकि इस मामले में पुलिस का तर्क है क...