बदायूं, सितम्बर 8 -- थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में किसानों के बीच हुए टकराव का खामियाजा अब आधा दर्जन गांव भुगत रहे हैं। पिछले आठ दिन से बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप पड़ी है और गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं। ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद बिजली निगम के अधिकारी और लाइनमेन सप्लाई बहाल करने नहीं पहुंचे। कमालपुर के रहने वाले किसान वीरभान सिंह और परसरा के दुर्विजय यादव के बीच बिजली लाइन को लेकर झगड़ा हो गया था। इस विवाद में वीरभान सिंह का भतीजा घायल हो गया, जिसका इलाज बरेली के निजी अस्पताल में चल रहा है। मामले में पुलिस ने दुर्विजय यादव पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को जेल भेजा। लेकिन झगड़े में टूटी बिजली लाइन को आज तक नहीं जोड़ा गया। गिद्धौल से होकर जाने वाली सप्लाई रुकने के कारण कमालपुर, परसरा, भगौतीपुर, रूपपुर नरेली, महोरा समेत आधा दर...