हापुड़, अप्रैल 13 -- हापुड़ में शुक्रवार शाम अचानक मौसम बदले और आंधी-बारिश से 52 बिजलीघरों की सप्लाई गुल हो गई। कहीं रातभर तो कहीं दोपहर तक भी सप्लाई बहाल नहीं हो सकीं। करीब 200 से ज्यादा बिजली के पोल टूटकर गिर गए। कई जगह पेड़ों की शाखाएं बिजली लाइनों पर गिर गई, जिससे लाइट टूट गई। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पिछले दो दिन से हापुड़ का मौसम बदल रहा है। शुक्रवार को दिनभर तेज धूप खिलने के बाद शाम को मौसम बदल गया। आसमान में बादल छा गए। कुछ देर बाद तेज रफ्तार से आंधी शुरू हो गई। आंधी इतनी तेज थी कि कई जगह पेड़ों की शाखाएं टूटकर बिजली की 11 केवी, 33 केवी की लाइनों पर गिर गई। जिससे बिजली घरों की सप्लाई बंद हो गई। इसके अलावा 52 बिजली घरों से संबंधित 11 केवी लाइन के करीब 200 से ज्यादा पोल व ट्रांसफार्मरों के जोड़ों टूटकर गिर गए। जि...