सुल्तानपुर, जनवरी 21 -- कूरेभार संवाददाता। ब्लॉक मुख्यालय परिसर में स्थापित हाईमास्क लाइट पिछले कुछ दिनों से खराब पड़ी हुई है, जिससे रात के समय पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता है। यह हाईमास्ट लाइट लगभग एक वर्ष पूर्व सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय की विधायक निधि से लगवाई गई थी। इसका उद्देश्य ब्लॉक मुख्यालय आने-जाने वाले आम नागरिकों, कर्मचारियों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कूरेभार तक पहुंचने वाले मरीजों को सुरक्षित एवं सुगम मार्ग उपलब्ध कराना था।लाइट के खराब हो जाने से अब लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ब्लॉक परिसर और मुख्य मार्ग पर अंधेरा छाए रहने के कारण रात में आवागमन जोखिम भरा हो गया है। स्थानीय निवासी रिजवान अहमद ने बताया कि अंधेरे के चलते मरीजों और उनके परिजनों को विशेष दिक्कत होती है, क्योंकि इसी मार्ग से ...