बिहारशरीफ, मई 6 -- अंधेरे में डूबा बिहारशरीफ, स्ट्रीट लाइटें बंद चोरों का आतंक, प्रशासन बेखबर चमकता शहर अब अंधेरे में, स्ट्रीट लाइट चोरी पर चुप्पी साधे हैं जिम्मेदार फोटो : हिरण्य पर्वत : रात में रोशनी से जगमगाता हिरण्य पर्वत का नजारा। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। स्मार्ट सिटी शहर बिहारशरीफ इन दिनों अंधेरे में डूबा हुआ है। शहर की गलियों और प्रमुख सड़कों पर एक बार फिर अंधेरा कायम होने लगा है। लाखों की लागत से लगी स्ट्रीट लाइटें या तो बंद पड़ी हैं या फिर उनके उपकरण चोरी हो चुके हैं। हैरत की बात है कि इस गंभीर समस्या पर जिम्मेदारों की चुप्पी और लापरवाही साफ नजर आ रही है। आनंद पथ, फिटनेस पार्क मार्ग, कोर्ट के आसपास, अस्पताल रोड और स्टेशन रोड जैसे व्यस्त इलाकों में स्ट्रीट लाइटों के खंभे खड़े हैं, लेकिन रोशनी नदारद है। फिटनेस पार्क के पास तो स्थित...