झांसी, मई 21 -- झांसी। गोरखपुर से आने वाले यात्रियों को जबरन बसों में बैठाकर मोटी कमाई करने वालों पर परिवहन विभाग ने मुहिम छेड़ दी है। तीन बसों को सीज किया गया है और अन्य बसों पर भी जल्द कार्रवाई किए जाने की सम्भावना है। रेलवे स्टेशन से उतरकर बसों के जरिए सफर करने वाले यात्रियों को एक रैकेट के जरिए फंसाने का धंधा पिछले काफी दिनों ने रात के अंधेरे में फल-फूल रहा था। अफसरों के ध्यान न देने पर अब रैकेट चलाने वाले गुण्डागर्दी पर उतर आए और खुलेआम टेबिल मेज लगाकर ऐसे यात्रियों को बस स्टैण्ड जाने से रोककर प्राइवेट बसों में ठूसकर भेजने का काम करने लगे। इसमें स्टेशन के बाहर खड़े होने वाले ऑटो चालकों से लेकर बस माफिया शामिल थे। उक्त पूरा प्रकरण जब परिवहन विभाग के पहुंचा तो अफसरों की नींद टूटी और कार्रवाई के लिए तैयार हुए। मौके पर जांच पड़ताल की गई तो ...