नुउक, जनवरी 25 -- ग्रीनलैंड की राजधानी नुउक में अचानक अंधेरा छा गया। 24 जनवरी 2026 को तेज हवाओं ने शहर की बिजली आपूर्ति को पूरी तरह ठप कर दिया। जिससे करीब 20000 लोग बिजली, इंटरनेट और यहां तक कि पुलिस की आपातकालीन लाइनों से कट गए। इस बीच सोशल मीडिया पर अफवाहों का तूफान उठ गया। कई यूजर्स ने इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड पर हालिया बयानों से जोड़ दिया। दरअसल, ट्रंप ने न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए इंटरव्यू में साफ कहा कि अमेरिका ग्रीनलैंड में स्थित अपने सैन्य अड्डों वाले क्षेत्रों पर संप्रभुता हासिल कर लेगा। हालांकि, वास्तविक कारण तेज हवाएं थीं, जिनके कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। पुलिस की आपातकालीन फोन लाइनें और इंटरनेट कनेक्टिविटी भी प्रभावित हुई। सरकारी बिजली कंपनी नुकिस्सिओर्फीट ने आपातकालीन जनरेटरों का इस्तेमाल करके बिजली ...