कुशीनगर, जनवरी 24 -- पडरौना, निज संवाददाता। शुक्रवार की शाम छह बजे पडरौना शहर का दिल कहे जाने वाले सुभाष चौक पर रोजमर्रा की चहल-पहल के बीच अचानक बिजली कट गई। सायरन की आवाज गूंजने लगी। फायर ब्रिगेड के वाहन और एंबुलेंस दौड़ने लगे। यह देख दुकानों पर मौजूद ग्राहक और विक्रेताओं के साथ-साथ राहगीर हैरत में पड़ गए। अपने काम में मशगूल सभी लोगों का ध्यान अचानक भंग हो गया और यह कौतूहल छा गया कि आखिर क्या हो गया? लोग जहां थे, वहीं ठिठक गए। किसी को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या? अंधेरे के बीच पुलिस चौकी से तेज सायरन गूंजने लगा। सायरन की आवाज ने माहौल को और भयावह बना दिया। कुछ ही पलों बाद सुभाष चौक के बगल में स्थित केन यूनियन परिसर से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती दिखाई दीं। आग की लपटों और धुएं को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग सुरक्षि...