पीलीभीत, जुलाई 21 -- बरखेड़ा। इन दिनों रात के अंधेरों में गांवों के ऊपर मंडराते ड्रोन कैमरों ने ग्रामीणों की धड़कने बढ़ा दी हैं। शनिवार को ग्रामीण पूरी रात जागते रहे। पुलिस ने भी मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। ग्रामीण चोर होने की आशंका से भयभीत हैं। क्षेत्र में चर्चा है कि अंधेरा होते ही गांवों के ऊपर ड्रोन मंडराने लगते हैं। ये सिलसिला कई दिनों से चल रहा है। गांव पतरासा कुंवरपुर के लोगों ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे अचानक गांव के ऊपर कई ड्रोन मंडराते लोगों ने देखे। ग्रामीणों के अनुसार पहले पांच-छह ड्रोन आए। इ

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...