मधेपुरा, फरवरी 24 -- अंधेरे को छोड़ विद्या और धर्म से जुड़ने की जरूरत: प्रो. शिवानी जागृवान् स: समिन्धते टॉपिक पर आयोजित संवाद कार्यक्रम आयोजित टीपी कॉलेज में स्टडी सर्किल द्वारा आयोजित हुआ ऑनलाइन संवाद मधेपुरा निज प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के तत्वावधान में भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित स्टडी सर्कल (अध्ययन मंडल) योजनान्तर्गत एक संवाद का आयोजन किया गया। जागृवान् स: समिन्धते टॉपिक पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में चंडीगढ़ की प्रो. शिवानी शर्मा ने कहा कि जागृति स: समिन्धते एक वेदवाक्य है। इस मंत्र का भावार्थ है कि जो लोग अज्ञानता एवं अधर्म के अंधेरे को छोड़कर विद्या एवं धर्म के प्रकाश में आते हैं, वे ही सर्वोत्तम गुणों से संपन्न होते हैं। वे ही सच्चिदानन्दस्वरूप सब प्रकार से उत्तम सबको प्राप्त होने...